संरचना हिंदी टाइपिंग उपकरण

SHARE
संरचना हिंदी टाइपिंग टूल का प्रयोग करने के लिये निम्‍नलिखित निर्देशो का पालन करें :-
विंन्‍डोस एक्‍स पी औपरेटिंग सिस्‍टम के लिये
१- आपको क्षेत्रीय व्यवस्था बदलनी होगी,इसके लिए
Control Panel -> RegioControl Panel -> RegioControl Panel -> Regional and Language options-> Right click and click on open option-> Click on languages tab-> Checked both the option-> Click OK  button.{ इस कार्य को करने के लिए आपको " विंन्‍डोस एक्‍स पी बूटेबल सी。डी。" की जरूरत पड़ेगी }  
२- (क) संरचना हिंदी टाइपिंग टूल XP  के लिये  डाउनलोड करें संरचना हिंदी टाइपिंग टूल (XP)
     (ख) संरचना हिंदी टाइपिंग टूल Window 7 के लिये  डाउनलोड करें संरचना हिंदी टाइपिंग टूल (Window 7)
३- HindiTyping.zip डाउनलोड करने के बाद, फ़ोल्डर खोल दे और setup.exe फ़ाइल को चला दें | संरचना टूल इन्‍सटाल करने के बाद , आपके डेस्‍कटाप पर संरचना टूल का आइकन बन जायेगा | हिन्‍दी टाइपिंग शूरू हो गयी हैं कि नही ? डेस्‍कटाप पर बने संरचना टूल के आइकन पर डबल क्‍लिक करे नोटपैड खोले कैस्‍प-लाक की दबाये हिन्‍दी टाइपिंग शूरू हो गयी हैं
SHARE

Author: verified_user

1 comment:

  1. खरगोश का संगीत राग रागेश्री पर आधारित
    है जो कि खमाज थाट का सांध्यकालीन राग है,
    स्वरों में कोमल
    निशाद और बाकी स्वर शुद्ध लगते हैं, पंचम
    इसमें वर्जित है, पर हमने इसमें अंत में पंचम का प्रयोग भी किया है, जिससे इसमें
    राग बागेश्री भी झलकता है.
    ..

    हमारी फिल्म का संगीत
    वेद नायेर ने दिया है.
    .. वेद जी को अपने संगीत कि प्रेरणा जंगल में चिड़ियों कि
    चहचाहट से मिलती है...
    My site ... हिंदी

    ReplyDelete

; //]]>